मारपीट मामले में गन्ना प्रबंधक कार्यमुक्त व कर्मचारी सस्पेंड

शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति करने आए किसान के साथ मारपीट के मामले में शुगर मिल प्रशासन ने किसानों के प्रदर्शन और दबाव के बाद शनिवार को गन्ना प्रबंधक को कार्यमुक्त कर दिया। साथ ही एक अन्य कर्मचारी को संस्पेड कर दिया। किसानों ने मामले को लेकर कोतवाली में भी तहरीर दी है।


आरोप है कि चार फरवरी रात को मिल में गन्ना आपूर्ति करने आए बुल्लावाला के गन्ना किसान जसपाल सिंह के साथ तौल को लेकर कर्मचारियों ने मारपीट की थी। मारपीट में घायल किसान को उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती कराया था। शनिवार को स्थानीय किसानों और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने अधिशासी निदेशक कार्यालय पर नारेबाजी कर घेराव किया। गन्ना समिति देहरादून अध्यक्ष दिनेश चौहान, डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, गुरुद्वारा सिंह सभा के प्रधान गुरदीप सिंह और भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने ठोस कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। मिल परिसर में किसानों के हंगामे के बाद शुगर मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह ने कार्रवाई करते हुए बताया कि गन्ना प्रबंधक कासिम अली को कार्यमुक्त कर दिया गया है। जबकि एक अन्य कर्मचारी रवि कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। गन्ना किसानों ने कोतवाली डोईवाला में पहुंचकर संबधित कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन में कांग्रेस नेता मोहित उनियाल, रणजोध सिंह, उम्मेद बोरा, गौरव सिंह,राजबीर, परमिन्दर सिंह बाउ,कमल अरोड़ा, ताहिर अली,खेम सिंह,सुरेन्द्र राणा, प्रताप सिंह,सोनू कश्यप,लाल सिंह गुर्जर,भगवान सिंह कश्यप,गौरव मल्होत्रा,जसवंत सिंह आदि थे।